संवैधानिक संस्थाओं को अपने प्रभाव से प्रभावित कर रही है कांग्रेस सरकार : विष्णुदेव साय

vishnu dev sai

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने हाईकोर्ट के जज श्री शरद कुमार गुप्ता के इस्तीफे पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि कैसे कोई वर्तमान जज इस्तीफा देते हुए अपने इस्तीफे में उल्लेख करें कि “राज्य सरकार में मुझे नई जिम्मेदारी दी जा रही है इस कारण मैं इस्तीफा दे रहा हूं।“ यह मामला सीधे-सीधे न्यायालय की गरिमा से जुड़ा है और यह बताता है कि राज्य सरकार किस प्रकार संवैधानिक संस्थानों को अपने प्रभाव से प्रभावित कर रही हैं।

भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि हम मांग करते हैं कि विगत वर्षों में शरद कुमार गुप्ता द्वारा दिए गए फैसलों की समीक्षा हो और यह पता किया जाए कि कितना न्याय हुआ और कितने के साथ न्याय नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार न्यायिक व्यवस्थाओं की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने वाला कार्य कर रही है और राहुल गांधी केवल बातों के धनी हैं जिन्हें अपनी पार्टी के सरकार के कृत्य दिखाई नहीं पड़ते। भाजपा इन्हीं सब कारणों से सीडी कांड जैसे गंभीर मामले को दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की मांग करती रही है।