स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी में टी.एल.एम प्रदर्शनी का आयोजन

चिरमिरी – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी में टी.एल.एम प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया संस्था के प्राचार्य डॉ डी .के .उपाध्याय के मार्गदर्शन में संस्था के शिक्षक ,शिक्षिकाओं द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के लिए सभी विषयों पर आधारित आकर्षक , उपयोगी , प्रभावी टी .एल. एम का निर्माण किया गया जिसकी प्रदर्शनी संस्था में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया सभी टी. एल. एम कक्षा शिक्षण मे बच्चों के लिए उपयोगी था । अतिथियों ने टी . एल . एम निर्माण की सराहना करते हुए शिक्षकों को इसे कक्षा शिक्षण में बच्चों के लिये सरलीकरण ढंग से प्रस्तुत करने का सुझाव दिया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में के .एस.तिवारी प्राचार्य , एच . एल. पाठक प्राचार्य , जितेंद्र गुप्ता ए. बी.ओ , ठाकुर प्रसाद सी.एस.सी मिथिलेश पाराशर प्रधान पाठक , नीलम राय शिक्षिका , शिल्पा प्रमोद व्याख्याता की गरिमामय उपस्थिति थी । संस्था के प्राचार्य डां. डी.के.उपाध्याय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सचिन मिश्रा ने किया ।