चिरमिरी के वार्ड नंबर 10 की एक गरीब महिला जो पिछले कई दिनों से लकवा के रोग से ग्रसित हैं मगर पैसों की कमी के कारण उसकी लड़की इलाज के लिये परेशान थी जिसकी जानकारी संस्था के सदस्य सुलेमान उर्फ बाँके भाई के द्वारा संस्था के सदस्यों को दी गई ।सदस्यों ने अपनी ततपरता दिखाते हुये उस महिला की लड़की से सम्पर्क कर उसकी आर्थिक स्तिथि को समझा तब पता चला कि पैसों की तंगी के कारण महिला का इलाज नही हो पा रहा है। तब हम सेवा संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा आर्थिक सहयोग कर उसे इलाज हेतु बाहर भेजने के लिए सहयोग किया गया ।।
इस सेवा के लिए हम सेवा संस्था के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग देकर आज फिर अपना गरीबो के प्रति समर्पण की भावना का परिचय दिया और साथ ही ऐसे कार्यो में अपनी सहभागिता निभाने का वादा किया और जरूरत मन्दो को आगे भी अपनी छमता अनुसार आर्थिक व शाररिक सहयोग करता रहेगा ऐसा भरोसा दिया गया ।।