पार्किंग स्थलों में हो रही अवैध शुल्क वसूली पर अधिकारी कार्रवाई नहीं करके ठेकेदारों के दुस्साहस और मनमाने आचरण को संरक्षण दे रहे : भाजपा

भाजपा शहर ज़िला अध्यक्ष व पूर्व विधायक सुंदरानी ने राजधानी के पार्किंग स्थलों में जमकर मची लूट पर शासन-प्रशासन की ख़ामोशी पर जमकर निशाना साधा, अवैध वसूली पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर शहर ज़िला अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने राजधानी के पार्किंग स्थलों में जमकर मची लूट पर शासन-प्रशासन की ख़ामोशी पर जमकर निशाना साधा है। श्री सुंदरानी ने कहा कि शहर की पार्किंग में इन दिनों शासकीय विभागों द्वारा तय पार्किंग दर से इतर प्रति घंटे 10 रुपए बढ़ाकर वसूली की जा रही है जबकि नगर निगम, कलेक्ट्रेट, आरडीए समेत दीग़र सरकारी दफ़्तरों में 12 घंटों के हिसाब से पार्किंग दर तय कर दी गई है। पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी और दुस्साहस का आलम तो यह है कि पार्किंग स्थल से बाहर वाहन खड़ा करने पर वाहन मालिकों अथवा चालकों से 500 रुपए तक वसूले जा रहे हैं।

भाजपा शहर ज़िला अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री सुंदरानी ने कहा कि शहर के पार्किंग स्थलों में हो रही जमकर अवैध शुल्क वसूली की जानकारी होने के बावज़ूद प्रशासन और संबंधित महकमों के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करके इन ठेकेदारों के दुस्साहस और मनमाने आचरण को संरक्षण दे रहे हैं। श्री सुंदरानी ने सवाल किया कि जब सरकारी दफ़्तरों द्वारा 12 घंटे के पार्किंग शुल्क तय कर दिए गए हैं तो फिर ठेकेदार प्रति घंटे के हिसाब से किस आधार पर वसूली कर रहे हैं? वाहन मालिकों या चालकों से ज़्यादा और अवैध वसूली करने के लिए ये ठेकेदार पार्किंग स्थल पर निर्धारित शुल्क का बोर्ड भी नहीं लगाते। इसी तरह पार्किंग में नियमानुसार मासिक शुल्क की भी व्यवस्था होने के बावज़ूद निर्धारित शुल्क से 500 रुपए तक ज़्यादा वसूले जाने की शिकायतें सामने आई हैं। श्री सुंदरानी ने कहा कि पार्किंग ठेकेदारों के हौसले अफ़सरों और राजनीतिक संरक्षण के चलते बुलंद हैं जिसके चलते आम लोग आर्थिक चोट भोगने के लिए विवश हो रहे हैं। श्री सुंदरानी ने इस अवैध वसूली पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है।