बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा के दौरान बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए.के. अब्दुल मोमिन ने आज उनसे भेंट की। दोनों नेताओँ ने दोनों देशों के गहरे बिरादराना रिश्तों के बारे में चर्चा करने के साथ-साथ दोनों देशों की संप्रभुता, समानता, परस्पर विश्वास और समझदारी पर आधारित व्यापक और रणनीतिक भागीदारी से जुड़े विषयों पर चर्चा की।