बिहार में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मिलेगी पेंशन

पटना : बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने 60 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को सरकार पेंशन देंगी.

सरकार की इस योजना का फायदा उन लोगों को नहीं मिल पाएगा जो सरकारी नौकरियों से रिटायर हुए हैं. सरकार का कहना है कि बिहार में बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिनकी आर्थिक व्यवस्था अच्छी नहीं है. उम्र के इस पड़ाव में वह काम करने में सक्षम नहीं हैं. रोजमर्रा के खर्चे चलाने के लिए भी उन्हें आश्रित रहना पड़ता है. ऐसे में वृद्ध नागरिकों को आर्थिक मदद के इरादे से इस योजना की शुरुआत की गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कहना है अब तक कई पेंशन योजनाओं से वंचित राज्य के वृद्धजनों को अन्य पेंशन योजना की तरह इस योजना के तहत 400 रूपये मासिक पेंशन मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना का फायदा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और बैंक खातों का आधार से जोड़ने का काम अगले महीने मार्च महीने से शुरू होगा और यह जुलाई महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.