रावन: क्रांतिकारी पत्रकार श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी को दी श्रद्धांजलि।

रावन। गुरुवार को सेनानी ग्राम रावन में भारत माता के वीर सपूत क्रांतिकारी पत्रकार श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी का बलिदान दिवस स्वर्ण जयंती स्मारक चौक के युवाओं के द्वारा मनाया गया। संतु यादव ने बताया महान क्रांतिकारी पत्रकार अपने नाम के आगे विद्यार्थी इसलिए जोड़ता था। क्योंकि उनका मानना था कि मनुष्य जिंदगी भर कुछ न कुछ सीखता रहता है और जीवन में विद्यार्थी बने रहते हैं । श्रद्धांजलि के दौरान बंटी वर्मा, रवि धीवर , विक्की, पोषण, शुकालू, लक्ष्मीकांत, नेमसिंग,करण,राजु, गुलशन, अभिषेक,संतु,योग शिक्षक दीपक वर्मा सहित मौजुद रहे।