नई दिल्ली : रक्षा में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (डीपीएसयू) मिनी रत्न शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए 44.10 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है । सरकार के हिस्से के रूप में 32,85,63,774 रुपये का अंतरिम लाभांश चेक रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को जीआरएसई, कोलकाता के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रीयर एडमिरल वी के सक्सेना,
भारतीय नौसेना (सेवानिवृत्त) ने दिनांक 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली में सौंपा । इस अवसर पर सचिव रक्षा उत्पादन श्री राज कुमार भी उपस्थित थे ।
कोविड-19 महामारी के प्रभाव के बावजूद जीआरएसई ने वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए 10 रुपये के 3.85 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है । डीपीएसयू शेयरधारकों को लगातार लाभांश देता रहा है और पिछले 27 वर्षों से हर साल इस उपक्रम ने ऐसा किया है ।
1960 में अपनी स्थापना के बाद से जीआरएसई को एकमात्र रक्षा शिपयार्ड होने का गौरव प्राप्त है जिसने 100 से अधिक युद्धपोतों (आज तक 107 युद्धपोत) की आपूर्ति की है । शिपयार्ड में ऑर्डर बुक की स्थिति दिनांक 31 दिसंबर, 2020 तक 25887/- रुपये है ।