रायपुर। भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बयानों पर तंज कसते हुए कहा है कि सिंहदेव अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने आज साफ तौर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाहर होने की वजह से राष्ट्रीय परिदृश्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव बयान बाजी कर रहे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और भारत दूसरे देशों को भी वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है जिसके कारण पूरा विश्व आज भारत को धन्यवाद दे रहा है ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ की चिंता करनी चाहिए जहां तो आलम यह है कि गंभीर मरीजों को भी बेड उपलब्ध नहीं है प्रदेश में चारों ओर डर और भय का वातावरण बन गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश के कोविड-19 सैंटर और कोविड-19 अस्पतालों की चिंता करनी चाहिए ना कि प्रधानमंत्री को क्या करना है इसकी चिंता करनी चाहिए।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में करोड़ों की दूसरी लहर तेजी से बढ़ गई है जिसके बाद बड़ी संख्या में एक्टिव मरीज सामने आए हैं ऐसे में कुछ लोग काल के गाल में भी समा गए हैं जिसके चलते प्रदेश में डर और भय का वातावरण है।