मंत्री अमरजीत भगत ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश स्व.श्रीमती शशिबाला मिंज को श्रद्धांजलि अर्पित की

जशपुरनगर : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत आज कुनकुरी विकासखंड के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री यू.डी मिंज के ग्राम निवास जोकारी पहुंचकर विधायक की माता सेवानिवृत्त न्यायाधीश स्व. श्रीमती शशिबाला मिंज को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये और उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। उन्होंने विधायक श्री यू.डी.मिंज और उनके परिवार को दुःख की इस बेला में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए सांत्वना भी दिये।

श्रीमती शशिबाला मिंज 83 वर्ष की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी। 30 मार्च को उनका आकस्मिक निधन हो गया।
सरगुजा कमिश्नर सुश्री जिनेविवा किण्डो, पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.पी.साय, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, वन मण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मंडावी ने भी स्व.श्रीमती शशिबाला मिंज को पुष्प अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही, श्री अनिल कुमार किस्पोट्टा, श्री मुरारी अग्रवाल, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।