प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लगवाया कोरोना का टिका

टिका लगवाने आए लोगों को जूस एवं पानी वितरित किया

रायपुर । प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरोना का टिका लगवाया।आज सुबह उन्होंने पं.जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सालय में पहुँचकर टिका लगवाया। साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियो से अपील भी की कि सरकार के गाइडलाईन के अनुसार ४५ वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी पात्र व्यक्ति कोरोना का टिका लगावाए और इस वैश्विक महामारी को ख़त्म करने अपना योगदान दे।

टीकाकरण केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं टिका लगवाने आए लोगों को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने जूस एवं ठंडे पानी का वितरण भी किया। इस अवसर पर शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे पार्षद अनवर हुसैन महामंत्री जी श्रीनिवास वार्ड अध्यक्ष कमल धृतलहरे क़ीमत दीप उपस्थित थे।