नक्सलियों के विरूद्ध अभियान को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

जवानों ने साहस के साथ लिया नक्सलियों से मोर्चा

क्षेत्र में विकास कार्यों में लाई जाएगी और तेजी

रायपुर 5 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बलों के आपरेशन जारी रहेंगे तथा इस अभियान को अंजाम तक पहंचाएंगे। नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में कैम्पों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जाएगा। क्षेत्र में विकास के कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी। 
मुख्यमंत्री ने आज जगदलपुर में सुरक्षा बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देने तथा इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने के उपरांत कहा कि मैं शहीद जवानों को नमन करता हूँ, उनके बलिदान को प्रणाम करता हूँ। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ। हमारे जवानों ने बहुत साहस से नक्सलियों का सामना किया है, जिससे नक्सलियों की भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नये कैम्प स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे नक्सलियों की बौखलाहट दिख रही है। नक्सली सीमित दायरे में सिमट गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हम नक्सलियों की मांद में घुसे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार क्षेत्र में विकास के कार्यों में तेजी लाते हुए मिलकर कार्य कर रहे हैं। सड़कों के निर्माण के साथ कनेक्टीविटी देने व योजनाओं का लाभ अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में इस संबंध में सार्थक बातचीत हुई है और उन्हें उम्मीद है कि केन्द्र सरकार हमारी मांगों पर उचित कार्यवाही करेगी।