रायपुर:आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने आज यहां इंडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर पहुंचकर कर 9 अगस्त को आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री श्री जुएल ओराम तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयेाग के अध्यक्ष श्री जी.आर. राना, विभाग के विशेष सचिव सह आयुक्त श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, आदिम जाति विभाग के संचालक श्री जी.आर. चुरेन्द्र सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।