शदाणी दरबार परिसर स्थित फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

रायपुर। राजधानी के धमतरी रोड स्थित शदाणी दरबार परिसर के बाहर स्थित एक फर्नीचन दुकान में आग लगने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक फर्नीचर दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाख हो गया है, मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाडियां पहुंची है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। बताया गया कि यह इलाका माना थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। फर्नीचर दुकान का नाम पद्मश्री बताया जा रहा है। दुकान में बड़ी संख्या में कूलर के सामान भी रखा था। आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।