रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे का जन्मदिन आज

रायपुर । रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे का जन्मदिन है इस अवसर पर प्रदेश भर के पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है। दामू सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति हैं और हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं। इसका जीवंत उदाहरण उन्होंने प्रेस क्लब में पत्रकार साथियों और उनके परिवारों के लिए विभिन्न आयोजन जैसे स्वास्थ्य जांच, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस शिविर करके भी दिया है।
सभी के सुख दुख के साथी रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे इस समय अस्वस्थ हैं और रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट है जहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में प्रदेशभर के पत्रकार साथियों ने उनके जन्मदिन पर उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है