कर्मा जयंती पर इंदिरा गांधी वार्ड साहू संघ के अध्यक्ष कामत कुमार साहू एवं साथियों द्वारा तेलघानी नाका चौक में की गई पूजा-अर्चना

रायपुर। साहू समाज की आराध्य देवी,भक्त शिरोमणि माता कर्मा जी की 1005 वीं जयंती के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी वार्ड साहू संघ के द्वारा वार्ड के अंतर्गत आने वाले तेलघानी नाका चौक में वार्ड अध्यक्ष कामत कुमार साहू एवं साथी गण द्वारा परम्परागत पूजा-अर्चना की गई। जैसा कि मालूम है कि कोरोना महामारी के चलते सामूहिक आयोजन अभी नहीं किये जा रहे हैं इसलिए वार्ड के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी गण ने मिलकर ऐतिहासिक तेलघानी नाका चौक में पूजा पाठ कर कोरोना महामारी से मुक्ति एवं प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान लीलाधर साहू,कौशल साहू,मनीष साहू,कन्हैया साहू,हैरी साहू,मोहन साहू उपस्थित रहे।