शहडोल शहडोल(मोहम्मद शब्बीर ब्यूरो चीफ)- खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिला कोविड-19 प्रभारी सचिव श्री सुखवीर सिंह ने आज जिला चिकित्साल शहडोल में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बूलेंस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बूलेंस में उपलब्ध सुविधाएं जैसे- आॅटो स्टेचर, आॅक्सीजन एवं वैनटीलेटर एवं अन्य उपलब्ध सुविधाओं जायजा लेते हुए एंडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बूलेंष की उपलब्धता पर जिला कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह की विषेष पहल पर आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त एम्बूलेंस जिला अस्पताल को उपलब्ध कराने पर प्रषंसा की।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी कमिष्नर शहडोल संभाग श्री अमर सिंह बघेल, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष गोस्वामी, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।