“इंडियन करोड़पति लीग” सीजन – 2… CGOA महासचिव होरा ने किया लाँच

रायपुर। भारत में क्रिकेट एक त्यौहार की तरह है, जिसके हर सीजन के लिए लोग हमेशा उत्साहित रहते हैं। देश में आईपीएल सीजन-14 कल से शुरु होने वाला है। इसके साथ ही माय एफएम “इंडियन करोड़पति लीग” सीजन – 2 लेकर आया है, जिसे आज छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने लाँच किया।

CGOA महासचिव होरा ने बतौर मुख्य अतिथि “इंडियन करोड़पति लीग” सीजन – 2 के पोस्टर से आज पर्दा हटाया। इस पोस्टर अलवेलिंग सेरोमनी में टाइटल स्पांसर रामा मोटोकाॅर्प – टाटा ट्रक्स और बस की नई डीलरशिप, एसोसीएट स्पांसर महाचक्र टैंक्स एवम पाइप्स और लिंक सर्नेनिटी हाईट्स – प्रोजेक्ट बाय लिंक प्रॉपर्टी डेवेल्पर्स लिमिटेड हैं।

“इंडियन करोड़पति लीग” सीजन-2 के पोस्टर अलवेलिंग सेरोमनी के मौके पर महासचिव होरा ने कहा की माय एफ का यह बड़ा प्रयास है। देश आज कोरोना काल से जूझ रहा है, ऐसे समय में घर पर ही सबका मनोरंजन होगा। लोग घरों से ही यह गेम खेलेंगे। सीजीओए महासचिव ने इस प्रयास की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही लोगों का दिमागी विकास भी होता है।