जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई बगैर किसी शर्त के हुई-विकास उपाध्याय

भूपेश सरकार के रणनीति का यह एक बेहतर हिस्सा था-विकास उपाध्याय

रायपुर।गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई पर कहा,वे विभिन्न चैनलों के माध्यम से कह चुके थे कि सरकार की गोपनीय तरीके से रणनीति के तहत इस दिशा में प्रयास चल रहे हैं और आज जिस तरह से पूरे देश के सामने जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई का परिणाम आया है। उससे साफ जाहिर है कि भूपेश सरकार हर मोर्चे पर अपने आप को साबित करने सफल है। विकास उपाध्यक्ष ने कहा, सरकार की रणनीति सार्वजनिक होती तो विरोधी इसका फायदा उठा सकते थे। परन्तु सरकार ने ऐसे मध्यस्थता का चयन किया जहाँ मावोवादी और सरकार के बीच किसी तरह की शर्त वाली बात ही नहीं रही।उन्होंने यह भी कहा,यह रिहाई तय था।