मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अप्रैल को मेकाहारा में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाएंगे

रायपुर, 8 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 9 अप्रैल को सवेरे 10:30 बजे अपने रायपुर निवास परिसर में यूनिसेफ की ‘रोको अउ टोको’ परियोजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री बघेल इसके बाद पूर्वान्ह 11:00 बजे अपने रायपुर निवास से कार द्वारा रवाना होकर 11:10 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर पहुंचेंगे और वहां टीका लगवाने के बाद 11:50 बजे अपने निवास लौट आएंगे।