राज्यपाल ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा एवं चेट्रीचण्ड पर्व पर दी शुभकामनाएं

File Photo

रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, उगादी एवं चेट्रीचण्ड के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कामना की है कि शक्ति उपासना का यह पावन पर्व प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए मंगलमय, सुख-समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएगा। उन्होंने देश-प्रदेश को कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्ति के लिए भी कामना की हैI