मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक मोहले ने लगवाया कोविड का टीका

मुंगेली : मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री पून्नूलाल मोहले ने आज शहरी स्वास्थ केंद्र मुंगेली के टीकाकरण केंद्र पहुॅचे और वहां टीकाकरण हेतु पंजीकरण, पहचान-पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी कर कोविडै-19 का पहला टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद विधायक श्री मोहले आधा घंटे तक निगरानी कक्ष में रहे। विधायक श्री मोहले ने निगरानी कक्ष से निकलने के बाद कहा कि वर्तमान समय में कोविड से बचने के लिए टीकाकरण प्रभावी उपाय है। उन्होने पात्रता रखने वाले सभी नागरिकों को चिन्हाकित स्वास्थ्य केंद्रो में पहुॅचकर अवश्य टीका लगवाने की सलाह दी।