रायपुर जिले के सभी पुलिस कॉलोनियों में सभी सरकारी आवासों को किया गया सेनीटाइज

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक लाइन मणिशंकर चंद्रा द्वारा जिले के सभी पुलिस कॉलोनियों में सभी सरकारी आवासों को सेनीटाइज कराया गया साथ ही सभी को लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने अनावश्यक बाहर ना जाने मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने के संबंध में समझाइश दी गई । यह सैनिटाइजेशन कार्यक्रम शासकीय आवासों के अलावा शहर के सभी शहरी एवं ग्रामीण थाना में भी कराया जाएगा इस दौरान क्लीन टेक कंपनी के कार्यकर्ताओं के अलावा सूबेदार अभिजीत सिंह भदोरिया तथा रक्षित केंद्र के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे