मंत्री रविंद्र चौबे ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 2 लाख रुपए

रायपुर 13 अप्रैल 2021// कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, पीड़ितों के इलाज एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी ओर से 2 लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी है। उन्होंने उक्त राशि का चेक मुख्यमंत्री सचिवालय को भिजवाने के साथ ही राज्य के दानदाताओं, समाजसेवियों, उद्योगपतियों , स्वयंसेवी- समाजसेवी संस्थाओं के लोंगों और किसान भाइयों से पिछली बार की भांति इस बार भी जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मुक्तहस्त से राशि दान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति इस बार ज्यादा गंभीर है। कोरोना पीड़ितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हम सबको मिलकर शासन-प्रशासन का यथा सम्भव सहयोग करना चाहिये।