कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एसईसीएल धनपुरी के रेस्ट हाउस में ली बैठक

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
शहडोल (सवांददाता-मोहम्मद शब्बीर) – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने आज जनपद पंचायत बुढार के धनपुरी के एसईसीएल रेस्ट हाउस में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अमलाई एवं एसईसीएल धनपुरी है अधिकारियों पुलिस कर्मचारियों तथा मेडिकल ऑफिसरो बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में बताया गया कि अब डोर टू डोर सब्जी एवं किराने की सप्लाई की जाएगी किसी भी तरह का दुकान खोल कर विक्रय करना कोरोना कर्फ्यू में प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार फल विक्रेता भी निर्धारित कस्बों में ही डोर टू डोर विक्रय कर सकेंगे। यह कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा तथा दोपहर 1 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को सड़क पर अनावश्यक रूप से पाए जाने पर धारा 188 के तहत चलानी कार्यवाही की जाएगी, केवल बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के दवा तथा चिकित्सकीय उपचार हेतु छूट रहेगी। बैठक में कलेक्टर ने संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए ओपीएम एवं एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऑक्सीजन सिलेंडर तथा एवं बेड गद्दे आदि की व्यवस्थाएं सुदृढ कर ले क्योंकि भविष्य में इस तरह की बढ़ती संक्रमण की स्थिति में चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुलभ कराई जा सके। उन्होंने कहा कि अपने-अपने शासकीय अमले से 25 परसेंट के अनुपात में ही सेवाएं ले तथा बदल बदल कर ड्यूटी लेना सुनिश्चित करें जिससे भीड़भाड़ को कम कराया जा सके। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी श्री रवि करण त्रिपाठी को निर्देशित किया कि वे धनपुरी के सभी वार्डों में सैनिटाइजर कराएं तथा साफ सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से सुदृढ़ कराएं। बैठक में संक्रमण को रोकने संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, महाप्रबंधक एसईसीएल श्री शंकर नागाचारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भरत दुबे नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम सहित ओपियम के अधिकारी एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर तथा अन्य चिकित्सकीय अमला उपस्थित था।