विधायक कुलदीप जुनेजा की पहल पर समाज सेवकों ने 5 ऑक्सीजन मशीन कलेक्टर को सौपा

रायपुर-लगातार बढ़ रहे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश विदेश में हाहाकार मचा हुआ है,वहीं छत्तीसगढ़ इस बीमारी से लड़ने जूझ रहा हैं जिसे देखते हुये रायपुर उत्तर विधायक छग हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा अपने चिरपरिचित अंदाज में इस बीमारी को हराने लगातार आगे बढ़ कर सेवा भाव कार्य में लगे हुये हैं!इसी कड़ी में श्री जुनेजा ने पहल करते हुऐ 5 ऑक्सीजन मशीन टीएमटी कंपनी के संजय गोयल, अरविंद शर्मा के साथ मिलकर रायपुर कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती मीरा बघेल को सौपा!ज्ञात हो कि प्रदेश में कोरोना विकराल रूप धारण किया हुआ है,यह कि कुछ दिन पूर्व ही श्री जुनेजा ने अपने विधायक विकास निधि के द्वारा 26.लाख रुपये स्वास्थ्य उपकरण खरीदने रायपुर कलेक्टर को राशि पत्र सौपा कर पहल कर चुके हैं वे इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता व संगठनों से संपर्क कर इस बीमारी से लड़ने सहयोग करने की अपील भी कर रहे हैं!