रावन के छः विभिन्न जगहों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित

माता के स्वागत में रंगोलियां बना व घर में ही रहकर मना नवरात्रि

अर्जुनी/रावन- गौरव ग्राम रावन में आस्था भक्ति, मां दुर्गा शक्ति का महान पर्व चैत्र नवरात्र में शक्ति पीठ मां महामाया मंदिर में दो ज्योति कलश प्रज्जवलित, एक घी का, मां शीतला मंदिर में एक ज्योति कलश, और ज्योति कक्ष में केवल एक ही कलश प्रज्जवलित हो रही है, ग्राम के मुख्य चौराहे तिगड्डा चौक में मां दुर्गा मंदिर में दो ज्योति कलश, ग्रासीम रोड़ में विराजित सिद्ध शक्तिपीठ मां महाकाली मंदिर में पांच ज्योति कलश ,जंवारा मां की फुलवारी सज कर तैयार साथ ही विगत छब्बीस वर्षों से अखंड ज्योति कलश प्रज्जवलित हो रही है।व भोजराम वर्मा और पुरन पंच के घर में दो मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित हो रही है। माता रानी की स्वागत में गली घर-दरवाजे में रंगोलियां बना कर।शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर में ही रहकर नवरात्रि मना रहे हैं। वही माया वर्मा ने माता रानी की रंगोली बनाई।