भूख से व्याकुल मवेशियों के लिए चारा का प्रबंध किया गया

भूख से व्याकुल मविशियों के लिए चारा का प्रबंध किया गया
आज अकलतरा चिल्हर सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक शर्मा के साथ भूक से व्याकुल असहाय मवेशियों के लिए चारा का प्रबंध किया गया, लोकडौन लगने के बाद से पूरे सहर में सन्नाटा फैला हुआ है जिससे मवेशियों को किसी भी तरह का चारा नही मिल रहा, जिसको देखते हुए चिल्हर सब्जी विक्रेता राम कुमार पंसारी, विककी देवांगन, शुभम चौहान, मनीष साहू, प्रह्लाद पंसारी, राज साहू, आशीष नवरंग ने अपने हिसाब से मवेशियों के लिए सब्जी को व्यवस्था करी, और हर चौक पे चौराहों पे जहाँ जहाँ गाय दिखी उनको वही खाने के लिए दिया गया, टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, लौकी, भाठा, धनिया पत्ती, पालक भाजी जैसी सब्जियों से उनका पेट भरा गया,