प्रधानमंत्री विपदा की घड़ी में छत्तीसगढ़ से भेदभाव कर रहे : रोशन श्रीवास

रायपुर। कांग्रेस नेता रोशन श्रीवास ने कहा है मोदी जी अपने मन की बात हमेशा करते आये है आज भी उन्होंने मन की बाते कर देश की जनता को गुमराह करने का कार्य बड़े चतुराई से किया है

आज समस्त मानव जन करोना महामारी की वजह से भय के माहौल में जीने मज़बूर है लोग अपनो को खो रहे है जिनके परिवार का व्यक्ति गुजरा हो उनकी पीड़ा मोदी जी और उनकी केबिनेट सायद समझ ना पाये देश के प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर की बाते कर अपने कर्तव्यों से भागने का काम पहले भी करते थे आज भी उन्होंने यही कार्य बड़े चतुराई से किया है

कांग्रेस नेता रोशन श्रीवास ने कहा है छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश के तमाम जिलो में करोना के बेहतर स्वास्थ्य इलाज हेतु तमाम इंतजाम करने मजबूती से समस्त जिलो में डटी हुई है

कोविड 19 जांच हेतु तमाम सुविधाये बढाने का कार्य कांग्रेस सरकार कर रही है प्रदेश के समस्त केबिनेट मंत्री तमाम कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता गण जमीनी मदद करने हेतु अपने अपने जिलो में डटे हुवे है और लोगो की मदद करते करते कांग्रेस नेता कार्यकर्ता संक्रमित होकर अपनी जान भी गवा चुके है

कांग्रेस नेता रोशन श्रीवास ने कहा है मोदी जी इस विपदा की घड़ी में छत्तीसगढ़ से भेदभाव कर रही है 69 वेंटिलेटर बेड केंद्र से भिजवाया गया जिसमें 58 बेड खराब निकले है इससे मोदी जी और केंद्र की भेदभाव नीति साफ उजागर होती है कांग्रेस नेता रोशन श्रीवास ने कहा है हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी 2014 से

मोदी जी और उनकी समस्त केबिनेट को कहते आये है देश को राशन की जरूरत है आर्थिक रूप से मजबूत करने की जरूरत है कृपा भाषण जुमले देकर लोगो की तकलीफ बढाने का कार्य बिल्कुल ना करे किन्तु मोदी जी और उनकी समस्त केबिनेट विपक्ष की बातों की अनदेखी कर रही है जिनका हर्जाना किसान , बेरोजगार यूवा , गरीब एवं मध्यम परिवार को भुगतना पड़ रहा है जो काफी असोभनिय कृत्य है