विधायक गुलाब कमरो ट्रेड यूनियन काउंसिल के फिर बने जिलाध्यक्ष पत्रकार रंजीत सिंह बनाए गए महामंत्री

मनेंद्रगढ़ ! छत्तीसगढ़ ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रांताध्यक्ष डॉ.जेपी श्रीवास्तव ने कौंसिल के संविधान के अनुसार सर्व सहमति से जिला कोरिया की पुनर्गठन कार्यकारणी कीजिये अनुमोदित सूची जारी की है! ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर जेपी श्रीवास्तव ने जारी अपनी सूची में भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो को एक बार फिर ट्रेड यूनियन काउंसिल का कोरिया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है ! वही कोरिया जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गुलाब कमरो के जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह को महामंत्री नियुक्त किया है इसके साथ ही संयोजक ओंकार पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष गजानन

तिवारी,उपाध्यक्ष आरडी दीवान,सचिव अजय पांडेय सहित 47 पदाधिकारियों के कार्यकारणी की घोषणा की है ! उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ ट्रेड यूनियन काउंसिल एक गैर राजनीतिक संस्था है किसके द्वारा सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य किया जाता है उक्त संगठन में हर वर्ग के लोग जुड़ कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं !