मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे जिला पंचायत अध्यक्षों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम और टीकाकरण के संबंध में वर्चुअल चर्चा

कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विचार विमर्श के लिए जिला पंचायत अध्यक्षों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की वर्चुअल बैठक 23 अप्रैल को

रायपुर 22 अप्रैल 2021 – राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया जायेगा।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वर्चुअल रूप से आयोजित होने वाली इस बैठक में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकथाम, उपचार एवं टीकाकरण हेतु उठाये गए कदमों की समीक्षा की जाएगी और कोरोना से बचाव के तरीकों के सम्बन्ध में जरूरी दिशानिर्देश दिए जाएंगे।