श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ऑनलाइन स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर-श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में विश्व पृथ्वी दिवस पर ऑनलाइन स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत और ओवरसीज के प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया पृथ्वी को बचाने और भविष्य बचाने के लिए पोस्टर के माध्यम से अपना संदेश भेजे। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों को एक डिजिटल ई प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा ।

इस अवसर पर पृथ्वी दिवस पर सांस्कृतिक विरासत और स्थिरता पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे प्रोफेसर डॉ शशिकांत त्रिपाठी प्रमुख वक्ता के रूप में पृथ्वी दिवस सांस्कृतिक विरासत और स्थिरता विषय पर मूल्यवान विचार साझा किए सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।इस सफल आयोजन के श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिटीयूशस के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई व आयोजन कर्ताओ को सुभकामनाए दी है ।