गुरूकुल फाउंडेशन ने दान किया मिनी वेंटीलेटर

अस्पताल के लिए विधायक देवेंद्र यादव के हाथों किया दान

भिलाई। जयंत पांडेय गुरूकुल फाउंडेशन सेक्टर 5 ने अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए दो मिनी वेंटीलेटर दान किया। रविवार को फांउडेशन के पदाधिकारी जयंत पांडेय, सुभाष ठाकुर, सत्यनारायण, कमल चौहन भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से मिले और उन्हें अस्पताल के लिए मिनी वेंटीलेटन सौंपा।

इस अवसर पर जयंत पांडेय ने बताया कि फाउंडेशन से जुड़े लोग इस कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्हाेंने दो मिनी वेंटीलेटर दिया। जो मरीजों के लिए बेहतर उपयोगी साबित होगा। फाउंडेशन के सदस्य सुभाष ठाकुर आदि सभी के सहयोग से और भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। जैसे जरूरतमंद लोगों को भोजन, मेडिकल सुविधाएं भी दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले फाउंडेशन ने 10 सी पैप मशीन कलेक्टर को दान स्वरूप सौंपा था। इस मशीन से पानी के माध्यम से ऑक्सीजन बनाया जाता है। जो इसकोरोना काल में ऑक्सजीन की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए बहुत लाभदायक है।