विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण, पानी की व्यवस्था का जायजा लिए

भिलाई। बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में दूषित पानी सप्लाई की लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आज विधायक देवेन्द्र यादव और कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे बीएसपी के फिल्टर का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं पर विधायक ने नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों से कहा कि वाटर ट्रीटमेंट से लेकर सप्लाई तक कहां पर चूक हो रही है। उसे चिन्हित कर तत्काल सुधार करें। पेयजल को लेकर इस तरह की लेटलतीफी बिलकुल नहीं चलेगी।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिक निगम के अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह, बीएसपी नगर सेवाएं विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। बता दें कि टाउनशिप में होली के पहले से सेक्टर-6, सेक्टर-10 और रिसाली सेक्टर के आवासों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। लोगों ने इसकी जानकारी नगर सेवाएं विभाग को दी थी। इसके बावजूद प्रबंधन ने सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
इधर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर-10 में मटमैला पानी की सप्लाई को लेकर नगर सेवाएं विभाग पहुंची थी।