छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में 97,580 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

बीते तीन दिनों से रोज 14 हजार से अधिक मरीज हो रहे हैं स्वस्थ

रायपुर. 29 अप्रैल 2021. प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 14 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। इस दौरान कुल 43 हजार 674 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश भर में पिछले एक सप्ताह (22 अप्रैल से 28 अप्रैल) में 97 हजार 580 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे 1937 और होम आइसोलेशन में उपचाररत 95 हजार 643 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

पिछले एक सप्ताह के दौरान 22 अप्रैल को 15 हजार 051, 23 अप्रैल को 14 हजार 284, 24 अप्रैल को 13 हजार 348, 25 अप्रैल को 11 हजार 223, 26 अप्रैल को 14 हजार 977, 27 अप्रैल को 14 हजार 434 और 28 अप्रैल को 14 हजार 263 मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए छह लाख 97 हजार 902 मरीजों में से पांच लाख 70 हजार 995 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से एक लाख 22 हजार 632 संक्रमितों का कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज किया गया है। वहीं चार लाख 48 हजार 363 मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार कराकर कोरोना को मात दी है।