नवागांव, रांक और बनियाडीह पंचायत के शत प्रतिशत पात्र लोगों ने लगवाए कोरोना टीके

रायपुर, 30 अप्रैल 2021/ कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नवागांव, राक एवं बनियाडीह के सभी पात्र कोरोना के टीके लगवा लिए हैं। इसके अलावा दस ग्राम पंचायतों में 95 प्रतिशत लोगों ने टीका लगवा लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने शत प्रतिशत टीकाकरण करवाकर अपने जागरूक होने का परिचय दिया है।
मस्तूरी विकासखण्डके मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार लहरे ने बताया कि जनपद पंचायत में 45 वर्ष से अधिक आयु के 58 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि तीन ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण कर लिया गया है। ग्राम पंचायत नवागांव में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी 464 लोगों को टीका लग चुका है। इसी तरह ग्राम पंचायत राक में 577 एवं ग्राम पंचायत बनियाडीह में सभी 272 लोगों को टीका लग चुका है। श्री लहरे ने बताया कि दस ग्राम पंचायतें ऐसी है जिनकी उपलब्धि 95 प्रतिशत है। इनमें ग्राम पंचायत सीपत, जयरामनगर, गुड़ी, खोंधरा, खम्हरिया, कर्रा, धनिया, उनी, हिर्री एवं पताईड़ी शामिल हैं।