मरीजों की जान बचाने विधायक देवेंद्र ने शुरू की प्लाज्मा ब्लड डोनेट कैम्पेन

युवाओं को किया प्लाज्मा ब्लड डोनेट करने प्रेरित,ताकि हम सब मिल कर बचा सके लोगों की जान भिलाई।

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव लगातार कोरोना मरीजों की मदद कर रहे। बेहतर इलाज से लेकर, एम्बुलेंस,भोजन आदि जरूरत और मांग के अनुसार मरीजों की सेवा में जुटे है।इसी कड़ी में एक और सेवा अध्याय जोड़ते हुए विधायक श्री यादव ने प्लाज्मा ब्लड डोनेट कैम्पेन की शुरुआत की है। कैम्पेन की शुरुआत करते हुए विधायक श्री यादव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह लड़ाई बहुत लंबी चलेगी। कोरोना से जितने के लिए हम सब को मिल कर लड़ना होगा और जरूरत मदों की मदद करनी होगी। आज विधायक देवेंन्द्र यादव फेसबुक लाइव के माध्यम से युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के इस दौर में हर कोई प्रभावित है। शासन-प्रशासन अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे है। सीएम श्री भूपेश बघेल ने निःशुल्क टीकाकरण के साथ ही बेहतर इलाज की व्यवस्था बनाने में जुटी है। इसी के साथ ही हम सब भी जो जैसा हो सके मदद कर रहे है। चाहे वो मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था हो,इलाज, भोजन, एम्बुलेंस आदि। कोरोना वॉरियर्स पुलिस जवान,स्वास्थ्य कर्मी या निगम के कर्मचारियों से संबंधित हो। जैसे मदद की जरूरत पड़ती है वैसे मदद की जा रही है। लेकिन इन सब मे कोविड मरीजों के लिए सबसे ज्यादा आवश्यकता है प्लाज्मा ब्लड की। इस लिए हमने प्लाज्मा ब्लड डोनेशन कैम्पेन शुरू किया है। बहुत सी संस्थाए इस सेवा कार्य मे जुटी है और कई हमारे युवा साथी भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर अपना फर्ज निभा रहे है। कैम्पेन के साथ युवा साथी आगे आये और प्लाज्मा ब्लड डोनेट करे। इसके लिए विधायक श्री यादव ने कहा कि जो भी प्लाज्मा ब्लड डोनेट करना चाहते है वे अपना नाम नंबर सोशल मीडिया में या फिर वे 9009166655 पर कॉल कर सकते है। ऐसी नबर पर जिसे जरूरत है वे भी कॉल कर सकते है। मरीज जिस अस्पताल में भर्ती होगा वहाँ जाकर मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर उपलब्ध कराने की पूरी व्यवस्था बनाई जाएगी।