शालिनी सरावगी ने की अपील,कोरोना से लड़ने के लिए ब्लड सेपरेशन यूनिट को जल्द किया जाए चालू

शहडोल,शहडोल जिले में विगत दिनों कोरोना की महामारी इतनी गंभीर होती चली जा रही है कि हम लगातार अपने परचितों को खोते चले जा रहे हैं और यह सिलसिला थम नहीं रहा , करोना से गंभीर रूप से पीड़ित मरीज लगातार जीवन की जंग हार रहे हैं ,

कोरोना पीड़ित गंभीर रोगियों के लिए प्लाजमा थेरेपी को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है परंतु यह सुविधा हमारे शहडोल जिले में ना होने के कारण उपरोक्त जीवनदायी उपचार करोना के गंभीर मरीजों को नहीं मिल पा रहा l

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि वर्ष 2018 में रिलायंस के द्वारा शहडोल जिले को लगभग दो करोड़ की लागत से एक ब्लड सेपरेशन यूनिट प्रदान की गई थी जो संभवत टेक्नीशियन के ना होने के कारण बंद पड़ी हुई है l यदि उपरोक्त मशीन को चालू किया जा सके तो शहडोल संभाग में भी ब्लड से प्लाज्मा अलग किया जा सकेगा तथा गंभीर रोगियों को प्लाजमा थेरेपी उपलब्ध कराई जा सकेगी और साथ ही कई जानें बचाई जा सकेंगी l

मेरा संभाग के कमिश्नर महोदय शहडोल जिले के कलेक्टर महोदय एवं समस्त जनप्रतिनिधियों से विनम्र अपील है कि उपरोक्त ब्लड सेपरेशन यूनिट को तत्काल शुरू कराने की व्यवस्था कराएं ताकि शहडोल संभाग के निवासी भी प्लाज्मा थेरेपी का लाभ लेकर अपनी व अपने परचितों की जीवन की रक्षा कर सके l