9 वर्षीय गुलाम हुसैन ने पवित्र माह रमजान के रोजे रख माँगी देश के लिए रब से दुवाएँ

रायपुर,धरसीवां कुर्रा निवासी जनाब मरहूम जैनुद्दीन साहब के पोते जनाब अमीनुद्दीन व अनीस फातिमा के पुत्र 9 वर्षीय गुलाम हुसैन ने कल 18 वें रमज़ान मुबारक में अपना पहला रोज़ा रखा। गुलाम हुसैन ने पूरी नमाज़ घर पर अदा की और बताया कि मैंने रोज़ा खोलने के वक़्त सभी के लिए और अपने मुल्क के लिए दुआ किया । गुलाम हुसैन पहला रोज़ा रख कर बहोत खुश हैं और आगे रमज़ान में पूरे रोज़े रखने की ख्वाहिश की है। इस मौके पर गुलाम हुसैन के नाना जनाब मो उबैद अशरफी, मामा मो तारिक़ अशरफी ने उसे मुबारकबाद दी और दुआ की अल्लाह पाक इनके रोज़े को क़ुबूल फरमाए और इनके इल्म में उम्र में बरकत अता फरमाए।