विधायक गुलाब कमरो ने छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र स्थित रामानुजनगर (घाघरा) बेरियर व जनकपुर कोविड केयर से॑टर का किया निरीक्षण

मजदूर दिवस पर प्रशासनिक अधिकारियों समेत डॉक्टर व पुलिस स्टॉफ का विधायक ने किया सम्मान

मनेंद्रगढ़ ! कोरोना महामारी के संकट काल में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कर्मयोगी विधायक गुलाब कमरो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य की चिंता करते अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क कर लोगों की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं तथा हर संभव मदद का भरोसा दिला रहे हैं ! विधायक गुलाब कमरो शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने सबसे पहले छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा में स्थित रामानुजनगर घाघरा बैरियर का निरीक्षण किया तथा स्थिति का जायजा लिया एवं बेरियर में कार्यरत कर्मचारियों का हाल चाल जानकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए ! सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर स्थित 10 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा कोविड केयर सेंटर में कार्यरत अधिकारी -कर्मचारियों को मरीजो के बेहतर ईलाज व सुविधाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया!
विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में बनने वाले 10 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण कर
डॉक्टरों व प्रशासनिक अधिकारियों को छात्रावास में मरीजो के रहने व ईलाज की सुविधाओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ! दुरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति सवेंदनशील सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से कोविड मरीजो के बेहतर ईलाज हेतु जनकपुर में 10 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए स्वास्थ विभाग ने सेटअप व डियूटी रोस्टर का आदेश जारी किया है! विधायक ने दुरस्थ वनांचल क्षेत्र के मरीजो के बेहतर ईलाज व सुविधाओ के लिए सम्बंधित विभाग व अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिया !

विधायक ने मजदूर दिवस पर किया सम्मान

सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने दुरस्थ वनांचल क्षेत्र स्थित जनकपुर थाना परिसर में मजदूर दिवस के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर्स व थाना स्टाफ को श्रीफल देकर सम्मान कर कोरोना काल मे उनके द्वारा दिये गये योगदान पर आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की! विधायक श्री कमरो ने एसडीएम आरपी चौहान, डॉ आर के रमन बीएमओ, डॉ इंद्रेश, डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ सुमित गुप्ता, विवेक खलखो थाना प्रभारी, अजयगढ़ बघेल एएसआई, लक्ष्मी कश्यप एएसआई सहित अन्य को साल श्रीफल देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की !
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, अमित गुप्ता, विधायक जिला प्रातिनिधि रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे !