आरिफ शेख होने रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक

रायपुर : कांग्रेस की सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक कसावट लेन के लिए पुलिस महकमे में तबादले कर दिए है. इस बार रायपुर की पुलिस अधीक्षक नीतूकमल के स्थान पर आरिफ शेख को पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी सौंपी है.

बतादें आरिफ शेख कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए भी पहचाने जाते हैं. बालोद जिले में एसपी रहते  हुए उन्हें इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ आफ पुलिस ( आईएसीपी) के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

नए पदस्थापना आदेश के तहत नीतुकमल को बलौदाबाजार-भाटापारा की एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जांजगीर चाम्पा के एसपी आर एन दाश को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. मुंगेली की एसपी रहीं पारुल माथुर जांजगीर चाम्पा की एसपी बनाई गई है. बलौदाबाजार- भाटापारा के एसपी प्रशांत अग्रवाल भी मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाये गए हैं.