सरकारी राशन दुकानों का विधायक देवेंद्र यादव ने किया निरीक्षण, 2 माह का एक साथ दिया जा रहा राशन

विधायक श्री यादव ने कहा सबको योजना का लाभ मिले ,कोई ना रहे वंचित

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज शहर के विभिन्न सरकारी राशन दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे। खुर्सीपार में संचालित कई दुकानों में पहुंच कर वहाँ की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बारी बारी से विभिन्न दुकानों में पहुंच कर विधायक श्री यादव ने देखा कि प्रदेश सरकार की योजना का लोगों को ठीक से लाभ मिल रहा है कि नहीं। कहीं कोई समस्या तो नहीं आ रही है। सभी दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन है या नहीं। दुकान पहँच कर सबसे पहले विधायक श्री यादव राशन लेने आये लोगों से मिले उनका हालचाल जाना। और 2 माह का राशन एक साथ मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी ली। लोगों से बातचीत किए।तब लोगों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के हित में बहुत अच्छा काम कर रहे है। सभी को 2 माह का राशन 1 साथ दिया जा रहा है। इसके बाद विधायक श्री यादव दुकान का संचालन करने वाले संस्था और उनके स्टाफ से मिले। उनसे योजना के तहत पर्याप्त राशन के स्टॉक आदि की जानकारी ली। सभी जगह दुकान संचालको ने बताया कि समय से राशन पर्याप्त मात्रा में पहुंच गया है। सरकार के योजना के तहत 2 माह का राशन देना आज से शुरू कर दिए है। जिसका सभी लोग भरपूर लाभ उठा रहे है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में कोरोना संक्रमण का चैनल तोड़ने लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक साथ दो माह का राशन एक साथ देने की योजना शुरू की है। जिसकी शुरुआत आज पूरे योजना बद्ध तरीके से की गई। विधायक श्री यादव लोगों से मिले उन्हें प्रोत्साहित किया, हौसला बढ़ाया और योजना का लाभ लेने से कोई वंचित ना रहे। लोगों को दिक्कत न हो। सब को लाभ मिले। ऐसा निर्देश दिए।