महापौर ढेबर के जन्मदिन पर ऑक्सीमीटर भेंट किया गया

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम के युवा महापौर माननीय एज़ाज़ ढेबर जी ने आज अपने जन्मदिन (1 मई ) को कोई भी केक ,पुष्प गुच्छ और कोई भी उपहार से खुशी नही मनाने का निर्णय लिया है ।
क्योंकि कोरोना से लगातार रायपुर में मौतें हो रही है ।
इस संकट के समय को समझते हुये जनता को इस समय उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराने मेरे ओर से एक छोटा सा प्रयास आज भाई एजाज ढेबर जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 100 ऑक्सीमीटर भेंट कर किया गया ।