कोरिया – कोरिया जिले में 18-44 आयु वर्ग के निशुल्क कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। विकासखण्ड बैकुंठपुर के ग्राम जुनापारा निवासी दंपत्ति संगीता व आनंद कश्यप को निर्धारित वैक्सीनेशन साइट मानस भवन में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा इस महाभियान का पहला टीका लगाया गया। टीकाकरण कराने आये दंपत्ति में से श्रीमती संगीता कश्यप के शब्दों में, “आने से पहले थोड़ा डर लग रहा था, असल में मुझे इंजेक्शन से ही डर लगता है। पर यहां दीदी (वैक्सीन लगा रहे स्वास्थ्य कर्मी) ने वैक्सीन के संबंध में उनके सारे भय व भ्रांतियों को दूर किया। राज्य शासन को निशुल्क टीकाकरण कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।“ उनके पति श्री आनंद कश्यप ने भी टीका लगवाया। कश्यप दंपत्ति ने सभी पात्र हितग्राहियों से टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की है।
जिले के सभी विकासखण्डों में टीकाकरण प्रारंभ
जिले के सभी विकासखण्डों में आज टीककाकरण प्रारंभ हो गया है। संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने मानस भवन में हो रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई टीकाकरण के बाद की सावधानियों की जानकारी ली एवं उन्हें अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लें। वैक्सीनेशन कराना आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। बिना डरें, अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करायें। विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को वैक्सीनेशन साइट बनाया गया है। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक भरतपुर-सोनहत क्षेत्र श्री गुलाब कमरो ने वैक्सीनेशन साइट पहुंचकर व्यवस्था की जानकारी ली तथा मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने स्वयं वैक्सीनेशन साइट पर हितग्राही का वैक्सीनेशन कर प्रथम डोज लगाया। इसी तरह नगरनिगम चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत चयनित वैक्सीनेशन साइट हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या शाला में महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल की मौजूदगी में टीकाकरण की शुरूआत की गई।
कलेक्टर श्री राठौर ने पात्र हितग्राहियों से की अपील
कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने स्वयं वैक्सीनेशन साइट मानस भवन बैकुंठपुर पहुंचकर टीकाकरण व्यवस्था का जायजा लिया एवं टीकाकरण के दौरान मौजूद रहकर वैक्सीन लगवाने आये हितग्राहियों का उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र रास्ता है, टीकाकरण के लिए किसी प्रकार का संशय न करें तथा निर्भीक होकर टीकाकरण करवायें। साथ ही धैर्य रखें, जल्दबाजी न करें तथा अपनी बारी का इंतजार करें। अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं।
18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु जिले में बनाये गए 08 वैक्सीनेशन साइट
18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु जिले में कुल 08 वैक्सीनेशन साइट तैयार किये गए हैं। जिनमें विकासखण्ड बैकुंठपुर में मानस भवन बैकुंठपुर का टीकाकरण हेतु चयन किया गया है। विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में शासकीय कन्या पाठशाला मनेन्द्रगढ़, खड़गवां में एन.आर.सी भवन खड़गवां, सोनहत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत तथा विकासखण्ड भरतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर का चयन किया गया है। नगरनिगम क्षेत्र चिरमिरी के अंतर्गत 03 वैक्सीनेशन साइट बनाये गए हैं। जिनमें एसईसीएल डिस्पेंसरी, डोमनहिल, हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या शाला, बड़ा बाजार तथा हायर सेकेंडरी स्कूल हल्दीबाड़ी शामिल है। वैक्सीनेशन साइट्स पर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।
अपने साथ लाने होंगे ये दस्तावेज
टीकाकरण केन्द्र में टीका लगाने के लिये आने वाले को अपना अंत्योदय कार्ड सहित आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र इनमें से कोई भी एक पहचान पत्र लाना होगा। अंत्योदय कार्डधारी परिवार के 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से कम उम्र के सभी सदस्यों को एक साथ टीका लगाया जा सकेगा। जिले में 01 लाख 19 हजार 165 अंत्योदय कार्डधारी सदस्य हैं। इनमें 01 लाख 02 हजार 10 ग्रामीण व 17 हजार 155 शहरी क्षेत्र के हितग्राही हैं।