रायपुर स्मार्ट सिटी की “ऑक्सीजन ऑन व्हील्स” सेवा

सांसों को ताकत देने के साथ कोरोना मरीज़ों का हौसला बन रहे घर पहुँचे डॉक्टर

रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा नगर पालिक निगम, रायपुर के साथ मिलकर संचालित “ऑक्सीजन ऑन व्हील्स” की सेवा हर जरूरतमंद मरीज़ के घर तक पहुंच रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में 1 मई से शुरू हुई इस सेवा के जरिए होम आइसोलेशन में रह रहे अब तक 75 से अधिक मरीज़ों की काउंसिलिंग कर 21 मरीजों को ऑक्सीजन सहायता हेतु कंसंट्रेटर मशीन लगाई जा चुकी है। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में कोई भी परिवार ऑक्सीजन के लिए न भटके, यह ध्यान में रख कर इस सेवा का संचालन हो रहा है। घर तक पहुंच नि:शुल्क सेवा के जरिये डॉक्टर्स मरीजों के संपर्क में रहते हैं और उन्हें कोरोना से बचाव और कोरोना के बाद आवश्यक स्वास्थ्य गत सावधानियों से अवगत भी कराते हैं। यह सेवा सुबह 10:00 बजे से शुरू की जाती है।
अस्पताल से घर लौटने वाले मरीज़ के लिए ऑक्सिजन सहायता के काल हेल्पलाइन नं पर ज्यादा प्राप्त हो रहे हैं। मरीज व उनके परिजन मोबाइल नंबर 8575333339 पर कॉल कर घर के पूरे पते के साथ ऑक्सीजन के स्तर की जानकारी हेल्प लाइन पर देते हैं। इसके आधार पर “ऑक्सीजन ऑन व्हील्स” की मोबाइल टीम उनके घर तक पहुंचती हैं और ऑक्सीजन सहायता उपलब्ध कराती है। डॉक्टर्स की टीम परिजनों से भी नियमित संपर्क में रहती है।

    इस टीम में डॉक्टर्र और पैरामेडिकल स्टाफ आवश्यक उपकरणों से लैस होकर मरीज़ के घर पर पहुंचते हैं और ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं उनके ऑक्सीजन स्तर की जांच कर जरूरत पड़ने पर तत्काल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लगाते हैं। इस मशीन के संचालन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों से भी टीम अवगत कराती है। घर पर मौजूद अन्य परिजनों को नियमित रूप से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की जानकारी देती है। इस दौरान घर के सदस्यों को टीकाकरण के महत्व को समझाते हुए सभी सदस्यों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी करती है। रायपुर के सभी क्षेत्रों के अलावा नजदीकी जिलों से भी इस सेवा के संबंध में पूछताछ की जा रही है और इस हेतु बनाए गए हेल्पलाइन नम्बर 0771-4055574 से जरूरी जानकारी दी जाती है।