हम सेवा संस्था के इमरान ने किया पॉजिटिव लड़की का दाहसंस्कार


हम सेवा संस्था नगर में इस लाकड़ाउन मे कहि लोगो को राशन पहुचाते तो किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिये मदद करते हुये आपको कहि न कहि दिखाई दे जाएगी ।मगर उससे भी बड़ी बात जब हो जाती है जब संस्था के सदस्य भाई इरफान ने अपनी संस्था को और भी गौरान्वित करता है जब उसने एक लड़की को उसके बहन के सामने अकेले दाहसंस्कार करता है । मामला चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के अंर्तगत का हैं कुछ दिन पूर्व एक लड़की कोरोना पोसिटिव हो जाती है और उस लड़की का गोदरीपारा रीजनल हॉस्पिटल के कोविड के इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है जिसकी जानकारी 108 के ड्राइवर भाई इमरान को मिली इमरान ने अपनी ड्यूटी को निभाने के लिये जब रीजनल हॉस्पिटल पहोचा तो पता चला कि उस लड़की के साथ मात्र उसकी एक बहन है और कोई नही फिर उसके बाद इमरान ने उसकी बहन से सारी परिवार की स्तिथि को जानने की कोशिश की मगर उसकी बहन कुछ बोलने के लायक नही थी तब इमरान ने कहा आप परेशान मत हो सिर्फ आप हिम्मत बांध के खड़े रहना और बताते जाना सारा काम मै खुद कर दूंगा । उसके बाद उस मृत्यु शरीर को अकेले रीज़नल हॉस्पिटल से डोमनहिल शमशान घाट लेकर आये जहां पर उसे अंतिम संस्कार करना था उसके पहले किसी को वह जगह पर अग्नि दी गई थी उस जगह को पहले साफ किया । फिर उसके बाद उसकी चिता को बनाई गई। चिता बनाने के बाद उस पर मृतक के शरीर को अकेले स्वम् रखा और फिर उसके चारों ओर जोभी संस्कार होते है उसकी बहन व बहन के एक दोस्त से पूछ पूछ कर किया अंत मे उसकी बहन से पूछ कर उसे मुख अग्नि भी दी ।। जबकि इस महामारी में शासन प्रसासन के जानकारी में सब होता हैं संस्कार हेतु निगम से लड़की भेजवाई जाती है और एक दो आदमी मौजूद होते है लेकिन निगम मात्र लकडी को छोड़ कर चले जाते है और पता भी नही किया जाता कि उसका संस्कार गाइडलाइन के अनुसार किया गया य नही । इसके बाद फिर वह अपने काम मे बेपरवाह होकर लगातार कर रहे थे कि कब वो भी पोसिटिव हो गए उनको पता भी नही चला हम सब इनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं । हम सेवा के सदस्य ने अपने फर्ज के साथ साथ मानवता की एक नई मिशाल पेश की संस्था आपके इस कार्य से आपके प्रति तहे दिल से गर्व महसूस करती है और इस तरह फर्ज के साथ साथ नेक काम करने के जज्बे को सलाम करती है और दुआ करती है कि जल्द से जल्द आप नेगेटिव होकर आए और लोगो की खिदमत करे।।।