पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देने विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मनेंद्रगढ़ ! सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण कोरिया जिले की जनता के साथ- साथ पत्रकारों की भी चिंता करते हैं हुए पत्रकारों को फ्र॑टलाइन वारियर्स का दर्जा देने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है! विधायक गुलाब कमरो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि इस कोरोना महामारी संकटकाल में भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जानकारी लेकर सरकार व जनप्रतिनिधियों सहित आमजन को स्थिति से अवगत कराकर जागरूक करते हैं ! ऐसी स्थिति में पत्रकारों को भी संक्रमण का खतरा बना रहता है ! मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से विधायक गुलाब कमरो ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कार्य संपादन कर रहे पत्रकार साथियों को भी फ्रंटलाईन वारियर्स का दर्जा देकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिये जाने की मांग की है ! उल्लेखनीय है कि कोरोना के इस महामारी काल में विधायक गुलाब कमरो को अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ साथ संपूर्ण कोरिया जिले के जनता की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए वे अपने क्षमता से अधिक बढ़कर जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने में लगे हुए हैं जिसका परिणाम है कि जिले में स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार हो रहा है ! इसी तरह इस कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पत्रकारों की भी चिंता करते हुए पत्रकारों को फ्रंटलाइन का दर्जा देने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की सुविधा प्रदान करने उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है!