पुलिस कर्मियों के लिए क़ाँग्रेस बाँटेगी १००० भाँप मशीन-गिरीश दुबे

रायपुर ५ मई कोरोना महामारी में लगातार अपनी सेवाएँ दे रहे पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शहर क़ाँग्रेस ने पहल करते हुए १००० भाँप मशीन वितरण किया जाएगा।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया की राजधानी रायपुर के समस्त थानो में चेक पोईंट पर तैनात जवान १० से १२ घंटे तक लगातार अपनी सेवाएँ देते हैं कई संक्रमितो का भी सामना करना पड़ता है।जिसको ध्यान में रखते हुएँ भाँप मशीन का वितरण किया जा रहा है जिससे ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी भाँप मशीन का उपयोग कर कोरोना संक्रमण से ख़ुद को बचा सके।
शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी के सचिव बसंत तिवारी,हरीश साहू द्वारा गूढ़यारी एवं आज़ाद चौक थाने में यह भाँप मशीन वितरित किया गया।