विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दीपक कर्मा के निधन को बताया बेहद दुःखद

*कोरोना दैत्य ने और एक युवा साथी को हम सभी से छीन लिया – डॉ महंत*
रायपुर, 06 मई 2021 /  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के जेष्ठ पुत्र दीपक कर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
डॉ महंत ने कहा कि, कोरोना दैत्य ने युवा साथी दीपक कर्मा जी को हमसे छीन लिया है।
वे बस्तर टाईगर स्व. महेंद्र कर्मा जी के ज्येष्ठ पुत्र थे। ईश्वर इस दुख की घड़ी में देवती कर्मा जी एवं कर्मा परिवार तथा समस्त क्षेत्रवासी, मित्र साथियों को शक्ति दे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर दीपक कर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।