जिलों को आवश्यकतानुसार रेमडेसिविर इन्जेक्शन का पुनर्वितरण किया गया

रायपुर, 06 मई 2021/स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण एवं बचाव के लिए आठ जिलों को आवश्यकतानुसार 1200 रेमडेसिविर इन्जेक्शन का पुनर्वितरण किया गया। इस संबंध में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल समन्वय स्थापित कर इन्जेक्शन प्राप्त कर वितरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह कवर्धा, बिलासपुर, कोरबा, नारायणपुर, महासमुंद, सरगुजा, रायगढ़ और कोरिया जिले को उनकी आवश्यकतानुसार कुल 1200 रेमडेसिविर इंजेक्शन पुनर्वितरित किए जा रहे हैं।